कोरोना निगेटिव पाए गए तीन मरीज डिस्चार्ज
 


" alt="" aria-hidden="true" /> मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहे 


 


कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जबलपुर शहर और समूचे प्रदेश के लिये यह अच्छी खबर है । यहाँ 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये चार मरीजों में से तीन को आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन तीनों के घर पहुंचने के पहले ही इनके घरों को सेनेटाइज कराया गया और इन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। जिला प्रशासन ने यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले सभी आठ प्रभावितों के रहवास क्षेत्र को पहले से ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर रखा है। 
मध्यप्रदेश में सबसे पहले जबलपुर शहर में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे । इनमें दुबई से जबलपुर पहुंचे मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी और बेटी की जिला प्रशासन द्वारा 20 मार्च को कोरोना का टेस्ट कराया गया। इसमें परिवार के तीनों सदस्य पॉजिटिव पाए गए और इन सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के बाद अग्रवाल परिवार के तीनों सदस्य के कराए गए टेस्ट में जहां अग्रवाल दंपत्ति की रिपोर्ट निगेटिव मिली, वहीं उनकी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए अग्रवाल दंपत्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि बेटी अभी भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है। इसी प्रकार स्विटजरलैण्ड से जबलपुर आए उपनिषद शर्मा को भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई इसलिए आज उपनिषद को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। युवक उपनिषद शर्मा  स्विट्जरलैंड से लौटा था। उसने खुद जागरूकता दिखाते हुए लक्षण दिखने पर सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल पहुँचकर अपना टेस्ट कराया था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे पन्द्रह दिनों के लिये उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया।  आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर कराये गये टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उपनिषद को डिस्चार्ज कर दिया गया।