" alt="" aria-hidden="true" />
इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर जमकर तंज कसा है। तंज कसते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी के लोग समझदार है, गुलाम को बीजेपी ने खरीदा है। इस प्रकार इशारे में ही पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट को गुलाम और बिकाऊ करार दिया है।बता दें कि रेसिडेंसी पर बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं से बात करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है। गौरतलब है कि बीते दिनों जीतू पटवारी को कार्यवाहक अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस मीडिया विभाग का अध्यक्ष बना दिया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में हुए ताजा घटनाक्रम में पूर्व स्वास्थ्यमंत्री ने कांग्रेस से बगावत करके मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उनके साथ इस घटनाक्रम में कांग्रेस के 22 विधायक शामिल थे, जिन्हे ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। इसके बाद राज्य में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। जिसके बाद कांग्रेस के सभी 22 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन कर लिया था।